ये पान थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इसका स्वाद एकदम निराला है. स्वाद के शौकीन लोगों को एक बार ये पान चखकर जरूर देखना चाहिए।
इस दुकान पर बिकने वाले सबसे मशहूर पान के फ्लेवर हैं- स्विस चॉकलेट पान, फायर पान और किटकैट पान।
आप जानते ही होंगे की हिंदू धर्म में भी पान का बड़ा महत्व है. यहां पूजा में सिंदूर, नैवेद्य, धूप और दीप के साथ पान के पत्तों का भी प्रयोग होता है. पान के पत्ते भगवान को चढ़ाए जाते हैं।
फलों के बारे में रोचक तथ्य जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये।