आइये जानते हैं की football का रंग black & white क्यों होता है।
आपको बता दें पहले फुटबॉल एक ही रंग की होती थी एक ही रंग की होने की वजह से गेम में बॉल के movement का आसानी से पता नहीं चल पाता था।
जब 1970 में मेक्सिको में Live फुटबॉल वर्ल्डकप मैच होने वाला था तब ज्यादातर लोगो के पास black & white ही टीवी हुआ करता था।
किसी एक कलर की फुट बॉल को इस टीवी में देख पाना मुश्किल था इसलिए इसे black & white बनाया गया जिससे टीवी फुटबॉल को देखना आसान हो गया।
सबसे पहले Adidas कंपनी ने ही black & white फुटबॉल को बनाया था।
आजकल तो हर तरह के रंग की फुटबॉल Market में Available है। क्योंकि आजकल टीवी भी रंगीन आ गयी है जिस वजह स कोई भी परेशनी नहीं होती है।
आपको बता दें फुटबॉल खेल की खोज चीन में हुई थी और चीनीवासी इस खेल को 'कुजू' के नाम से जानते थे।
आपको जानकर आश्चर्य होगा बास्केटबाल का खेला गया पहला मैच फुटबॉल से खेला गया था।
Football की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता फीफा वर्ल्ड कप है जो हर चौथे साल आयोजित किया जाता है।
ऑलंपिक का गोल्ड मैडल सच में गोल्ड का ही होता ह जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये।
Arrow
Learn more