बच्चों की कहानी – बेहतरीन, मनोरंजक, प्रेरणादायक बच्चो की कहानियां एवं हिंदी स्टोरीज़। Baccho ki Kahani-Hindi Story for Kids- Moral Stories. 6 कहानियां (नई कहानी के साथ) अच्छी अच्छी हिंदी में. कहानी बच्चों की (Baccho ki Kahani) मनोरंजक ही नहीं बल्कि नैतिकता का पाठ भी पढ़ाती हैं. ( Best Hindi Story and Baccho ki Kahani Collection) (for 2022)
यह बच्चो की कहानियां आपको ज़रूर पसंद आएँगी।
Collection has 5 Hindi Stories (Baccho ki Kahani) – Akbar Birbal Hindi Story, Raja Story in Hindi, Crow Story in Hindi, Hindi story of Bird, Hindi Story of Lion.
Baccho ki Kahaniyan (प्रसिद्ध बच्चों की कहानी) – Akbar Birbal ki Kahani, Raja ki Kahani, Kauwe ki Kahani, Chidiya ki Kahani, Sher ki Kahani.
Baccho ki kahaniyan (बच्चों की कहानी)
यह बच्चो की कहानियां आपको ज़रूर पसंद आएँगी। Lets start with Best Hindi Story and Baccho ki Kahani Collection. We will keep adding more stories in Hindi – बच्चों की अच्छी अच्छी कहानियां, Hindi Kahaniya
लोमड़ी और सरस की कहानी
एक बार की बात है बच्चों , एक स्वार्थी लोमड़ी थी। उसने रात के खाने (Dinner) के लिए एक सारस को अपने घर पे आमंत्रित किया।
सारस निमंत्रण से बहुत खुश होकर समय पर लोमड़ी के घर पहुँच गया और अपनी लंबी चोंच के साथ दरवाजे की घंटी बजाई ।
लोमड़ी तुरंत ही उसे खाने की मेज पर ले गई और उन दोनों के लिए चौड़े चपटी तश्तरी में कुछ सूप परोसा। जैसा कि कटोरा सारस के लिए बहुत एकदम चपटा था, सरस अपनी चोंच से सूप बिलकुल ही नहीं पी पाया।
लेकिन, चालाक लोमड़ी ने उसका सूप जल्दी से चाट कर दिया। यह देख, सारस नाराज और परेशान था, लेकिन उसने गुस्सा काबू में कर उनसे विनम्रता से व्यवहार किया।
अगले दिन, लोमड़ी को सबक सिखाने के लिए, उसने उसे रात के खाने के लिए आमंत्रित किया। इस बार उसने सूप भी परोसा, लेकिन इस बार सूप को दो लंबी गहरी सुराइयों में परोसा गया। सारस ने अपने चोंच उन गहरी सुराई में डाली और झट से सूप निकाला, लेकिन लोमड़ी ने अपनी गर्दन उसमे नहीं डाल पा रही थी। वह कुछ भी सूप नहीं पी पा रही थी।
लेकिन अब तक लोमड़ी को अपनी गलती का एहसास हो चूका था हुआ और वह शर्मिंदा हो गई।
कहानी का नैतिक
एक स्वार्थी कार्य बाद में आपको भी दुःख पहुँचता है।
"अकबर बीरबल" के किस्से कहानी- Birbal's story in Hindi, Birbal Ki Hazir Jawabi ke Kisse aur Baccho ki Kahani
अकबर बीरबल की बच्चों की अच्छी अच्छी कहानिया किस्से –
बच्चो, हम सभी जानते हैं के बीरबल कितने हाज़िर जवाब थे. एक बार की बात है बीरबल को तम्बाकू का शौक लगा. लेकिन अकबर नहीं खाया करते थे.
एक दिन अपने राज्य का भ्रमण करते हुए वे दोनों तम्बाकू के खेत में पहुंचे।
वहां गधे को घास खाते देख अकबर को मजाक सूझा।
वे बोले – ”बीरबल ! देखो गधे भी तम्बाकू नहीं खाते?”
“हाँ जी महाराज! आप सही कह रहे हैं। जो गधे होते वे ही तम्बाकू नहीं खाते, इंसान तो खाते हैं।”
बीरबल का जवाब सुनकर अकबर बुरी तरह झेंप गए। 🙂
ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories , (Short Moral Stories for Kids) Cindrella Ki Kahani, मोरल स्टोरीज़ इन हिंदी
Hindi Story (Baccho ki Kahani) about Akbar and Birbal.
"राजा की कहानी" Hindi Stories of King, Baccho ki Kahani - Raja ki Kahani
राजा की कहानी, जानवरो की कहानिया,Hindi Story (Baccho ki Kahani) of King –
काफी पुरानी बात है एक दयालु राजा था.
वह प्रजा से प्यार करता था और उसकी हर बात मानता था |
उनकी माँ ने मरने से पहले उनको एक हार दिया था. साथ में बोला था बेटा – इसको बहुत ही संभाल के रखना |
फिर एक समय राजा को उसकी माँ की याद आ रही थी. इसलिए वह माँ के उस हार को देखने महल मे गया.
यह क्या – हार कहाँ है ? वह हार वहा से चोरी हो गया था |
तुरंत ही राजा ने सिपाहियो को हार का पता लगाने को भेजा | सिपाही ने पूरे राज्य मे देख लिया और उनको वहा न कोई हार मोला और ना चोर।
राजा ने राज्य में ऐलान करवाया – जो भी चोर को पकड़ेगा उसको हमारे राज्य का कुछ हिस्सा इनाम में मिलेगा| प्रजा ने हार को खोजने मे पूरा प्रयास किया | लेकिन कोई हार को ला न सका तो राजा दुखी होते हुए सोचने लगा की अब क्या करा जाए |
अगले दिन एक आदमी मैले कपडे पहने हुए महल आया, बोला वो उस हार के बारे मे जानता है |
यह सुन सब खुश हुए और राजा के पास ले गए.
उस आदमी ने वो हार राजा को दे दिया | हार को देख कर राजा बहुत ही खुश हुवा और बोला – अगर तुम चोर का नाम बताओ दो तो आपको राज्य का हिस्सा मिलेगा इनाम में |
Raja ki Kahani- part 2
आदमी बोला – “महराज हार को मैंने ही चुराया था |”
क्रोधित राजा ने इसका कारण पुछा। आदमी बोला की – हे राजन मेरे पास खाने के भी नहीं था, मै क्या करता – इसलिए मैंने चोरी की |
राजा बोला – तुम्हे सजा तो मिलेगी |
आदमी बोला – ” महाराज मुझे जो सज़ा देंगे मुझे मंज़ूर है”
कुछ सोचते हुए राजा बोला – “जाओ और एक मरे हुए आदमी का सबसे कीमती चीज लाओ.”
आदमी बहुत ही चतुर था. वह जाता है और एक मरे आदमी की जीभ काट लाता है |
अगली सजा – राजा बोला – ” जाओ और एक आदमी के शारीर का सबसे गन्दा वास्तु लाओ |”
आदमी फिर जाता है और फिर से जीभ काट कर लाता है |
चकित राजा पूछता है – ” यह क्या ? तुमने हर बार एक ही चीज (जीभ ) क्यों लेकर आये हो?
आदमी बोलता है – “राजन हम सब लोग जीभ की मदद से ही बोलते है. हमारी जीभ ही अच्छी एवं बुरी बातें हमसे बुलवाती है. हमारी वाणी से ही सारा फसाद होता है या सबअच्छा होता है |
वाह – राजा ने ख़ुशी ख़ुशी आदमी को अपने राज्य का एक हिस्सा दे दिया | (Bachho ki kahaniya)
शिक्षा – हमारी वाणी ही हमारे सुख दुःख का प्रमुख्य कारण है
"प्यासा कौवा" कहानी- Short Hindi Story of Crow, Kauwe Ki Baccho ki Kahani
Hindi Story (Baccho ki Kahani) of Thirsty crow in Hindi.
एक बार भीषण गर्मी पड़ी। पूरा जंगल सूख चूका था।
सभी प्यासे थे और पानी के लिए तड़प रहे थे।
वहीँ एक कौआ भी बहुत प्यासा था। काफी ढूंढने पर भी उसको कहीं पानी नहीं मिल पा रहा था। पूरा दिन इधर उधर घूमने पर उसे आखिरकार एक घड़ा दिखाई दिया।
लेकिन ये क्या – उस घड़े में बहुत थोड़ा सा पानी था। घड़े का मुँह बहुत छोटा था। इसीलिए कौए की चोंच पानी तक नहीं पहुँच पा रही थी।
क्या कौवा पानी पी पायेगा ? आप यही सोच रहे हैं ना. देखते हैं 🙂
अब वह बड़े ध्यान से सोचने लगा और दिमाग घोड़े की तरह दौड़ाने लगा. तभी उसे एक उपाय सूझा।
उसने देखा की पास ही पत्थर के कुछ टुकड़े पड़े थे। थोड़ी मेहनत का काम था लेकिन सफलता मिल सकती थी. यह सोच कौए ने एक एक पत्थर उठाया और घड़े में डालता गया।
यह क्या – सफलता 🙂 धीरे धीरे पानी ऊपर आने लगा।
और तेजी के साथ कौआ लगातार पत्थर डालता गया।
देखते ही देखते जल्दी ही पानी ऊपर आ गया कि कौए की चोंच वहाँ तक पहुँच गई।
प्यासे कौए ने पानी पिया और अपनी प्यास बुझाई और वहां से उड़ गया ।
ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories , (Short Moral Stories for Kids) Cindrella Ki Kahani, Moral Stories in Hindi
शिक्षा – अगर आप सयम का साथ थोड़ा दिमाग लगाएंगे तो हर परेशानी का हल संभव है।
चिड़िया की कहानी- Hindi Story of Bird, Baccho ki Kahani "Chhoti Chidiya" wali
Hindi Story (Baccho ki Kahani) of Chidiya (bird)
एक घाना जंगल था – “मनमोहक वन” .
एक बार की बात है के वहां किन्हीं कारणों से भीषण आग लग गयी.
सभी परेशान थे. सभी जानवर डर रहे थे की अब क्या होगा??
देखते ही देखते आंग फैलने लगी, थोड़ी ही देर में जंगल में भगदड़ मच गयी.
भगदड़ में सभी जानवर इधर से उधर भाग रहे थे. सभी अपनी अपनी जान बचाने में लगे थे |
उस जंगल में एक नन्हीं चिड़िया रहा करती थी. जब उसने देखा क़ि लोग भयभीत हैं और जंगल में आग लगी है तो उसने सोचा के उसे लोगों की मदद करनी चाहिए। बस यही सोचते हुए वह जल्दी ही पास की नदी में गयी और चोच में पानी भरकर लाई और आग में डालने लगी.
बेचारी बार बार नदी में जाती और अपनी छोटी सी चोच में पानी डालती। वहीँ पास से एक उल्लू गुजर रहा था. अचानक उसने चिड़िया की हरकत को देखते हुए सोचने लगा बोला क़ि ये चिड़िया कितनी वेवकूफ है.
आग इतनी भीषण है और ये चोंच में पानी भरकर कैसे बुझा सकती है?
यही सोचता हुआ वह चिड़िया के पास जाता है और कहता है कि तुम यह क्या कर रही हो ?
क्या तुम मूर्ख हो जो इस तरह से आग बुझा ने की कोशीश कर रही हो? ऐसे आग नहीं बुझाई जा सकती है.
होशियार चिड़िया ने बहुत विनम्रता के साथ जवाब दिया- “जी यह मुझे पता है कि मेरे छोटे से प्रयास से शायद ही कुछ होगा लेकिन मुझे अपनी तरफ से जो भी होसके वह करना है. प्रयास ही बड़ी चीज़ है.आग कितनी भी भयंकर हो लेकिन मैं अपना प्रयास करती रहूंगी ”
यह सुनकर उल्लू बहुत प्रभावित हुआ और चिड़िया की मदद करने लगा |
ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories , (Short Moral Stories for Kids) Cindrella Ki Kahani
शिक्षा –
प्रिय बच्चो – यही बात हमारे जीवन पर भी लागू होती है| परेशानी के वक़्त तो इंसान घबराकर हार मान लेता है लेकिन हमें बिना डरे प्रयास करते रहना चाहिए।
शेर की कहानी- Hindi Story of Lion, Baccho ki Kahani Sher wali
Hindi Story (Baccho ki Kahani) of Sher (Lion)
बच्चो हम सभी जानते हैं के शेर जंगल का राजा होता है। वह बहुत ही बलशाली होता है और अपने जंगल में सब को डरा कर वश में रखता है । मनमोहक वन में एक दिन शेर राजा जंगल में घूमने गया। उसने देखा राजा हाथी पर आसन लगा कर बैठा है।
अब शेर के मन में भी हाथी पर आसन लगाकर बैठने का उपाय सुझा। उसे लगा मैं भी तो अपने जंगल का राजा हूँ.
तुरंत ही शेर ने अपने जंगल के सभी जानवरों को बताया और उन्हें आदेश दिया। उसने कहा के हाथी पर एक आसन लगाया जाए। वह भी राजाओ की तरह हाथी की सवारी करना चाहता है।
सभी जंगल के जानवर काम पे लग गए और झट से आसन लग गया।
अगले ही पल शेर उछलकर हाथी पर लगे आसन पर जाकर बैठ गया ।
सवारी शुरू हो गयी, लेकिन यह क्या ?
हाथी जैसे ही थोड़ा सा आगे चलता है उस पर लगा आसन हिल जाता है.
अगले ही पल शेर नीचे धड़ाम से गिर जाता है.
बेचारा शेर, उसकी तो टांग ही टूट गई 🙂
उसकी समझ आ चुका था और खड़ा होकर बोलै – ” पैदल चलना ही ठीक रहता है”
ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories , (Short Moral Stories for Kids) Cindrella Ki Kahani
शिक्षा – जिसका काम उसी को साजे। नक़ल नहीं करनी चाहिए।
बन्दर की कहानी - Hindi Story of Monkey (Bandar), Baccho ki Kahaniyan - With Moral
Hindi Story (Baccho ki Kahani) of Bandar (Monkey)
बच्चों एक समय की बात है. मोहक वन में एक नदी थी. वहीँ किनारे एक मीठे जामुन के पेड़ पर एक बन्दर रहता था. जामुन के उस पेड़ पर बहुत ही मीठे जामुन आते थे.
उधर ही एक मगरमच्छ भी रहता था. एक दिन भूखा मगरमच्छ खाना तलाशते हुए पेड़ के पास आया.
उसने बन्दर से कुछ जामुन खाने को मांगे, मगरमच्छ को भूखा देख बन्दर ने कुछ जामुन मगरमछ को दिए.
फिर तो उसकी मगरमच्छ के साथ हो गयी. रोज़ वह साथ जामुन कहते थे।
ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories , (Short Moral Stories for Kids) Cindrella Ki Kahani
मगरमच्छ ने एकदिन कुछ जामुन अपनी पत्नी को भी दिए . वह जामुन कहते हुए बोली “रोज़ इतने मीठे फल खाने वाले का दिल भी खूब मीठा होगा “. अब वह अपने मगरमछ के पीछे ही पद गयी के उसे उस बन्दर का दिल चाहिए. ज़िद परअड़ गई. रूठ गयी
मगरमच्छ उस पत्नी कि ज़िद से मजबूर होकर एक चाल चलता है.
बन्दर के पास जाता है कहता है कि उसकीभाभी (मगरमच्छ की पत्नी ) बन्दर के साथ लंच करना चाहती है . बन्दर मान जाता है पर सोचता है के वो नदी में कैसे जायेगा?
ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories , (Short Moral Stories for Kids) Cindrella Ki Kahani
मगरमच्छ ने कहा के उसकी पीठ पर बैठ जाये,वह उसे सुरक्षित घर ले जाएगा.
बन्दर मान गया और मगरमच्छ की पीठ पर सवार हो जब वे नदी के बीच पहुंचे, मगरमच्छ राज़ बन्दर को बता दिया कि उसकी पत्नी बन्दर का मीठादिल खाना चाहती है.
बन्दर को बहुत धक्का लगा उसने अपना धैर्य नहीं खोया और बोला “ दोस्त,पहले क्यों नहीं बताया ? दिल तो जामुन के पेड़ में लटका है. वापस नदी के किनारे ले चलो ताकि मैं अपना दिल लाकर अपनी भाभी को खिला सकूँ”
बेवक़ूफ़ मगरमच्छ पेड़ की और चल पड़ा. जैसे ही नदी-किनारे आया बन्दर ने तेजी से पेड़ पर छलांग लगाई और चिल्लाया “तू बेवक़ूफ़ इतना भी नहीं जानता के दिल के बिना भी क्या कोई ज़िन्दा रह सकता है ? निकल यहाँ से – अब दोस्ती समाप्त, जामुन भी नहीं मिलेंगे खाने को ”
ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories , (Short Moral Stories for Kids) Cindrella Ki Kahani
शिक्षा – परेशानी के समय बिना सहस और धैर्य खोये, हिम्मत और दिमाग से काम लेंगे तो सदा खुश रहेंगे
ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories , (Short Moral Stories for Kids) Cindrella Ki Kahani, Video Youtube
अन्य कहानियां, Baccho Ki Kahani, Short Stories with Moral, Bedtime stories for Kids
“कहानियां story –
More Hindi Stories and Baccho ki Kahaniyan - हिंदी स्टोरी कलेक्शन एवं मनोरंजक बच्चो की कहानियां
हिंदी कहानियां- Hindi Kahaniya
बच्चो की नैतिक कहानियां जो हम सभी ने ज़रूर पढ़नी चाहियें। यह कहानियां (Kahaniya) आपको ज़रूर पसंद आएँगी एवं गुद गुड़ाएंगी । सभी कहानिया Kahaniya जैसे...
Read Moreकहानियां अच्छी अच्छी | हिंदी कहानी-Best Story for Kids in Hindi
सभी बच्चों के लिए शिक्षा प्रद मनोरंजक, प्रेरणादायक बच्चो की कहानियां जो आप सभी ने ज़रूर पढ़नी चाहियें। यह बच्चो की कहानियां (Story for...
Read MoreMoral Stories in Hindi for Kids 2023 | प्रेरणादायक बच्चो की कहानियाँ हिंदी में
Moral Stories in Hindi (मोरल स्टोरीज़ इन हिंदी ) Collection for kids of every class, be it class 3,4,5,6,7,8,9 or...
Read Moreहिंदी स्टोरी – बच्चो की कहानी | Best Hindi Story and Baccho ki Kahani with Moral – 2023
बच्चों की कहानी – बेहतरीन, मनोरंजक, प्रेरणादायक बच्चो की कहानियां एवं हिंदी स्टोरीज़। Baccho ki Kahani-Hindi Story for Kids- Moral Stories....
Read Moreबन्दर की कहानी | Bandar ki Kahani hindi- Updated 2023
बन्दर की कहानी (Bandar Ki Kahani) एक अनोखी पंचतंत्र कहानी है जिसमे काफी सीख भी मिलती है। बन्दर की कहानी...
Read Moreसिंडरेला की कहानी | Cinderella ki kahani-Story Hindi-2022
सिंडरेला की कहानी (Cinderella Ki Kahani) आप सभी ने अपने अपने बचपन में ज़रूर सुनी होगी। सिंड्रेला की कहानियां सभी...
Read More
Achi achi story bhejo
This is really Great short story.