हिंदी कहानियां- Hindi Kahaniya

बच्चो की नैतिक कहानियां जो हम सभी ने ज़रूर पढ़नी चाहियें। यह कहानियां (Kahaniya) आपको ज़रूर पसंद आएँगी एवं गुद गुड़ाएंगी । सभी कहानिया Kahaniya जैसे जादुई घड़ा, परी की कहानी शेर की कहानी, भूत की कहानी इत्यादि सभी को पसंद आती हैं. सभी कहानियां कुछ अलग अंदाज़ में लिखी गयी हैं. अगर हमारी हिंदी स्टोरी आपको पसंद आये तो कृपया ज़रूर शेयर कीजियेगा। 

सभी छोटे बच्चों की कहानियां मनोरंजक तो हैं ही और साथ में हिंदी नैतिक कहानियां भी हैं. अच्छी अच्छी कहानी संग्रह- (Hindi Story for Kids)

कहानियां जादुई घड़े की - Jadui ghade ki Hindi Kahaniya

तो बच्चो जादुई घड़े की कहानिया तो आपने पहले भी सुनी होंगी मगर बताइयेगा के यह आपको कैसी लगी. कहानीपुर नाम का गांव था। उस गांव में रहता था एक सीधा साधा रामु नाम का गरीब किसान । वह बहुत ही गरीब थे. उन बेचारो को कभी कभी एक समय का खाना भी नही खाने को मिलता था जबकि वह दिन भर महेनत से काम करता था.  रामु के घर उसकी पत्नी ही उसके साथ रहती थी. (Short Kahaniya)

एक बार क्या हुआ के हमारा रामु खेत मे खेती कर रहा था. तभी अचानक उसका जो कुदाल था वह एक जोर से किसी धातू से टकराया और तेज़ आवाज आयी । बेचारा रामु चौक के घबरा  गया. बोला “अरे ये क्या ?” उसने  खोद कर निकाला तो वहा पत्थर का घड़ा निकला। खाली घड़ा और फूटी किस्मत – रामु सोचने लगा के आखिर इस घड़े का मै क्या करुंगा?  उसने यह सोच कर घड़े को सेब के पेड़ के नीचे रख दिया । Hindi Kahaniya

उसे वह रख रामु अपना खेती करने लगा । फिर दोपहर के समय वह अपना खाना लेकर सेब के पेड़ के नीचे  खाने आ गया. भूखा थका रामू अचानक घड़े मे देखता है तो यह क्या ? घड़ा सेब से भरा था । उसने सोचा कि अरे इस खाली  घड़े मे सेब कौन भर गया ? 

खैर – ज्यादा न सोचते हुए रामु सेब निकाल कर खाने लगा और फिर घड़ा रख दिया।  वह अभी सेब खा ही रहा था के तभी एक और सेब घड़े मे गिर जाता फिर से पुरा घड़ा सेब से भर जाता है । 

घबराया रामु पुरी तरह हैरान हो गया लेकिन तुरंत ही समझा गया कि ये कोई ऐसा वैसा घड़ा नही, बल्कि निश्चित ही कोई जादुई घड़ा ( Jadui Ghada Hindi Kahani) है । फिर कुछ विचार करके रामु घड़े को लेकर अपने घर ले जाता है। 

पत्नी पोछती है तो घर आकर रामु उसे जादुई घड़े के बारे मे बताता है। पत्नी रामु पर बिलकुल भी विश्वास नही करती और यह साबित करने  है. यह सुन रामु एक चावल का टुकड़ा लेकर जादुई घड़े में डाल देता है और देखते ही देखते – घड़ा चावल से भर गया था । पत्नी आश्चर्य से रामु को देखने लगी और खुश होकर रात का खाना खाया और सो गये। Hindi Story Kahani

अगली सुबह रामु उस घड़े मे कुछ सब्जियां डालता और सब्जियां निकालर बाजार मे बेचने का सोचता है। अब तो रोज़ ही ऐसा होता और फिर रामु महेनत कर के धन कमाया और बड़ा सा घर बनवा लेता है । गांव के सभी लोग चर्चा करने लगे कि कैसे रामु इतना अमीर हो गया, क्या उसके हाथ कुछ लग गया है?। Acchi Acchi Kahaniya

गांव मे खुब माहिर दो चोर थे और एक दिन इन चोरो को पता चला तो दोनो चोर दिन के समय रामु के घर जाकर छुप के देखने लगे । उन्होंने देखा कि रामु घड़े में एक सब्जी डालता तो जादुई घड़ा बहुत सी सब्जी से पूरा भर जाता । दोनो चोर बहुत खुश होते हुए चोरी करने का योजना बनाते हैं । 

चोर योजना के अनुसार आधी रात के समय रामु के घर घुस गये और वह रखा जादुई घड़ा चोरी करके अपने घर आ गये। 

एक चोर जादुई घड़ा ( Jadui Ghada kahani ) को परखने के लिये उसमे एक सिक्का डाल देता है । हमेशा की तरह एक सिक्का बहुत सारे सोने के सिक्के बन गया । लालच बुरी बाला – दोनो एक दुसरे से जादुई घड़ा छीनने लगे  और झगडे में दोनो के हाथों से जादुई घड़ा (Jadui Ghada Kahaniya) गिरकर टूट गया और और सोना भी गायब भी गायब हो गया । 

तो बच्चो इस प्रकार जादुई घड़ा  न पहला चोर का हुआ और नाही दुसरे चोर का । दोनो हाथ धो बैठे । 

शिक्षा :- चोरी करना पाप है और  चोरी की वस्तुये ज्यादा समय तक नही टिकती। 

Also Read – कहानियां अच्छी अच्छीVikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories (Short Moral Stories for Kids)  Cindrella Ki Kahaniहिंदी कहानी, Story for Kids in HindiHindi Story and Baccho ki Kahani, Youtube Video

हिंदी स्टोरीज़ , छोटे बच्चों की हिंदी कहानी, अच्छी अच्छी कहानियां अच्छी अच्छी (Best story for kids in hindi)

छोटी कहानियां - मुर्गे का सबक - Short Hindi Kahaniya

हिंदी कहानी कहानिया best kahaniya and hindi story kahani

यह कहानी हमारी दादी सुनाया करती थी. 

एक गांव था। वहाँ ढेर सारे मुर्गा रहते थे। लेकिन गांव के शरारती बच्चे ने एक बार किसी एक मुर्गे को तंग कर दिया था। जैसे हम परेशान होते हैं वैसे ही मुर्गा भी परेशान हो गया. 

उसने एक तरकीब सोची के अगले दिन वह सुबह आवाज नहीं करेगा (बांग नहीं देगा जिससे हम सब उठते हैं )। वे बोला  – “फिर सब सोते रहेंगे और उन्हें मेरी अहमियत समझ में आएगी एवं कोई मुझे तंग नहीं करेगा” । 

अगले दिन मुर्गा सुबह कुछ नहीं बोला, कोई बांग नहीं दी । लेकिन सभी लोग समय पर उठे और अपने-अपने काम में लग गए।  शिक्षा ये थी की मुर्गे को अब समझ में आ गया था – किसी के बिना कोई काम नहीं रुकता। बच्चों सबका काम चलता रहता है। 

शिक्षा – कभी मनुष्य को घमंड नहीं करना चाहिए। आपकी अहमियत सभी लोगो को बिना बताये पता होती है. (Short Hindi Kahaniya)

Also Read – कहानियां अच्छी अच्छीVikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories (Short Moral Stories for Kids)  Cindrella Ki Kahaniहिंदी कहानी, Story for Kids in HindiHindi Story and Baccho ki Kahani,Youtube Video

गधे की कहानी- Janwaro Ki Kahaniya

gadhe aur janwaro ki kahaniya - hindi story

सुंदरवन नामक वन में एक बार एक गधा घास खा रहा था। अचानक थोड़ी देर के बाद उसने एक भेड़िए को आते हुए देखा। 

भेड़िये को देख गधे ने लंगड़ा होने का नाटक किया। भेड़िया तो खाने के मन बना चुका था।  मगर फिर भी जंगल के कानून के अनुसार घायल जानवर का शिकार नहीं हो सकता था। 

इसलिए भेड़िए ने गधे से उसके लंगड़ेपन का कारण पूछा। घबराये हुए गधे ने बोला कि वह एक झाड़ी से होकर गुजर रहा था तभी उसके पैर में कांटा चुभ गया था। 

फिर चालक गधे ने भेड़िए से पैर का कांटा निकालने का अनुरोध किया। भेड़िये को लगा कि गधा तो अब कहीं भाग कर नहीं जा सकता है इसलिए उसने प्रस्ताव मान लिया। 

फिर गधे ने अपनी टांग उठाई और भेड़िया नीचे झुककर कांटे को निकलने लगा। तभी मौका पाके गधे ने भेड़िए के मुंह पर दे – दुलत्ती मारी और भागते भागते बोला  -‘भेड़िए तू कसाई है , कही का डॉक्टर नहीं!’ 

लात खाके भेड़िया धूल चाटने लगा और गधे ने वह से दौड़ लगाकर अपनी जान जैसे तैसे बचाई।  

शिक्षा – मुसीबत से बचने के लिए बुद्धि का प्रयोग अनिवार्य है.

बच्चों हम आशा करते हैं के आपको कहानी ज़रूर पसंद आयी होंगी। यह छोटी छोटी अच्छी अच्छी हिंदी कहानियां हमें बहुत सी शिक्षा देती हैं. यह कहानियां हमें सही मार्ग पर चलना सिखाती हैं. छोटे बच्चों की कहानियां हर कोई इसीलिए तो सुनाता है के हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी शिक्षा हमारे बच्चों को दे।  

ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories (Short Moral Stories for Kids)  Cindrella Ki Kahani

“कहानियां story – 

कहानियां अच्छी अच्छी, हिंदी कहानी - Best Kahaniya - Updated

कहानियां -हिंदी कहानियाँ , कहानियां इन हिंदी - हिंदी कहानी

कहानी और कहानियां , kahaniya manoranjak - jadui, pari, bhoot, chidiya bandar chudail kahani kahaniya

हिंदी कहानियां- Hindi Kahaniya

बच्चो की नैतिक कहानियां जो हम सभी ने ज़रूर पढ़नी चाहियें। यह कहानियां (Kahaniya) आपको ज़रूर पसंद आएँगी एवं गुद गुड़ाएंगी । सभी कहानिया Kahaniya जैसे...

Read More

Updated – December 2019

(कहानी बच्चों की, कहानियां इन हिंदी कहानी) ज़रूर पढ़े – Vikram Betal , रपुन्ज़ेल की कहानी , Tenali Raman Story , PanchaTantra Stories (Short Moral Stories for Kids)  Cindrella Ki Kahani

1 thought on “हिंदी कहानियां- Hindi Kahaniya”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.